तमिलनाडु: अमित शाह ने राज्यपाल और मुख्यमंत्री से बात कर रैली में भगदड़ पर रिपोर्ट मांगी

0
amit-shah_medium_0817_153

नयी दिल्ली, 27 सितंबर (भाषा) केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को तमिलनाडु के राज्यपाल आरएन रवि और मुख्यमंत्री एमके स्टालिन से करूर में अभिनेता एवं टीवीके प्रमुख विजय की रैली में मची भगदड़ के बाद की स्थिति की जानकारी ली और उन्हें स्थिति से निपटने के लिए हर संभव केंद्रीय सहायता का आश्वासन दिया। सूत्रों ने यह जानकारी दी।

सूत्रों ने बताया कि केंद्रीय गृह मंत्रालय ने इस घटना पर तमिलनाडु सरकार से रिपोर्ट भी मांगी है।

करूर में अभिनेता-राजनेता विजय की रैली में मची भगदड़ में कम से कम 36 लोगों की मौत हो गई।

सूत्रों ने बताया कि गृह मंत्रालय ने तमिलनाडु सरकार को भेजे पत्र में भगदड़ की स्थिति और पीड़ितों के बचाव एवं उपचार के लिए उठाए गए कदमों के बारे में विस्तृत जानकारी देने को कहा है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने और शाह ने इस घटना में हुई मौतों पर गहरा दुख व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *