स्वियातेक ने करियर का 400वां मैच जीता, चीन ओपन के चौथे दौर में पहुंची

e5tfdxz

बीजिंग, 29 सितंबर (एपी) विंबलडन चैंपियन इगा स्वियातेक ने सोमवार को यहां कैमिला ओसोरियो को हराकर करियर की 400वीं जीत दर्ज की और चीन ओपन टेनिस टूर्नामेंट के चौथे दौर में जगह बनाई।

डब्ल्यूटीए-1000 प्रतियोगिता में लगातार तीन साल 25 या इससे अधिक जीत दर्ज करने वाली पहली खिलाड़ी स्वियातेक ने कोलंबिया की ओसोरियो के 0-6 के स्कोर पर मुकाबले के बीच से हटने पर अगले दौर में प्रवेश किया।

पिछले हफ्ते सियोल में कोरिया ओपन का खिताब जीतने वाली शीर्ष वरीय स्वियातेक ने चार बार फ्रेंच ओपन और एक बार अमेरिकी ओपन का भी खिताब जीता है। वह अगले दौर में अमेरिका की ऐमा नवारो से भिड़ेंगी।

अन्य मुकाबलों में चौथी वरीय मीरा आंद्रीवा ने जेसिका बोजास मनेइरो को 6-4, 6-1 से हराया जबकि मार्ता कोस्तयुक ने एलियकसांद्रा सेसनोविच को 6-4, 6-2 से हराया।

नवारो जब लोइस बोइसन के खिलाफ 6-2, 1-0 से आगे चल रही थी तो फ्रांस की खिलाड़ी ने मुकाबले से हटने का फैसला किया।

महिला प्रतियोगिता के साथ ही हो रहे एटीपी 500 पुरुष टूर्नामेंट में शीर्ष वरीय यानिक सिनर ने फाबियान मारोजसान को 6-1, 7-5 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।

इटली के 24 साल के सनिर अगले दौर में तीसरे वरीय एलेक्स डि मिनोर से भिड़ेंगे जिन्होंने चोट के कारण जाकुब मेनसिक के 1-4 के स्कोर पर मुकाबले से हटने पर अगले दौर में जगह बनाई।