नयी दिल्ली, चार सितंबर (भाषा) तृणमूल कांग्रेस के सांसद डेरेक ओब्रायन ने बृहस्पतिवार को कहा कि राज्यों को उपकर कर संग्रह में उनका हिस्सा नहीं मिलता और यह ‘लूट’ के समान है।
राज्यसभा सदस्य ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि स्वास्थ्य और शिक्षा जैसी सेवाओं को बढ़ावा देने के लिए लगाया जाने वाला उपकर, सकल कर राजस्व का 26 प्रतिशत है। उन्होंने कहा कि राज्यों को इसमें कोई हिस्सा नहीं मिलता।
ओब्रायन ने लिखा, ‘‘उपकर = लूट। उपकर सीधे केंद्र सरकार को जाता है। उपकर राज्यों के साथ साझा नहीं किया जाता।’’
उन्होंने कहा, ‘‘2011 में, सकल कर राजस्व के कुल प्रतिशत में से 10 प्रतिशत उपकर था। 2022 में, यह बढ़कर 26 प्रतिशत हो गया। राज्यों को वंचित किया जा रहा है। 10 प्रतिशत से 26 प्रतिशत की लूट।’’
उनकी यह टिप्पणी जीएसटी परिषद द्वारा 5 और 18 प्रतिशत की दो-स्तरीय कर संरचना को मंजूरी दिए जाने के एक दिन बाद आई है, जो 22 सितंबर से लागू होगी।