बीते सप्ताह सोयाबीन तेल-तिलहन, पाम-पामोलीन तथा बिनौला तेल में सुधार, सरसों स्थिर

0
oilpric

नयी दिल्ली, 14 सितंबर (भाषा) विदेशों में खाद्य तेलों के दाम मजबूत होने तथा त्योहारी मांग बढ़ने के कारण बीते सप्ताह घरेलू बाजार में सोयाबीन तेल, कच्चा पामतेल (सीपीओ) एवं पामोलीन तेल तथा बिनौला तेल में सुधार दर्ज हुआ। दूसरी ओर, निर्यात की कमजोर मांग होने के कारण मूंगफली तेल-तिलहन तथा सहकारी संस्था नेफेड की एमएसपी से काफी नीचे दाम पर बिकवाली करने से सोयाबीन तिलहन के दाम में गिरावट देखी गई।

ऊंचे दाम पर कमजोर लिवाली के कारण सरसों तेल-तिलहन के दाम जस के तस पिछले सप्ताहांत के बंद स्तर पर स्थिर बने रहे।

बाजार सूत्रों ने कहा कि विदेशों में खाद्य तेलों के बाजार मजबूत हो रहे हैं और देश में भी त्योहारी मांग बढ़ रही है। पर जिस हिसाब से विदेशों में बाजार मजबूत हुए हैं, उसका पूरा असर देश के बाजारों में नहीं दिख रहा है। इसकी वजह सहकारी संस्था नेफेड की ओर से नये न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) से काफी कम दाम पर सोयाबीन तिलहन की बिकवाली करना तथा पैसों की तंगी झेल रहे आयातकों द्वारा लागत से कम दाम पर आयातित तेलों की बिक्री करना है। इस स्थिति के बीच समीक्षाधीन सप्ताह में सोयाबीन तिलहन के दाम में गिरावट देखने को मिली।

उन्होंने कहा कि त्योहारी मांग होने के बावजूद ऊंचे दाम पर लिवाली कुछ कमजोर रहने की वजह से सरसों तेल-तिलहन के दाम पिछले सप्ताहांत के बंद स्तर पर स्थिर बने रहे। वैसे चीन से सरसों के डी-आयल्ड केक (डीओसी) की अच्छी मांग भी है।

सूत्रों ने बताया कि विदेशों में बाजार मजबूत होने तथा त्योहारी मांग बढ़ने से सोयाबीन तेल और पाम-पामोलीन तेल के दाम में सुधार आया। निर्यात मांग कमजोर रहने के कारण मूंगफली तेल-तिलहन के दाम में गिरावट देखने को मिली।

उन्होंने कहा कि कम उपलब्धता और नमकीन निर्माता कंपनियों की मांग बढ़ने से बिनौला तेल के दाम भी सुधार के साथ बंद हुए।

बीते सप्ताह सरसों दाना 7,250-7,275 रुपये प्रति क्विंटल, सरसों दादरी तेल 15,450 रुपये प्रति क्विंटल, सरसों पक्की और कच्ची घानी तेल का भाव क्रमश: 2,590-2,690 रुपये और 2,590-2,725 रुपये टिन (15 किलो) पर स्थिर रुख के साथ बंद हुआ।

समीक्षाधीन सप्ताह में सोयाबीन दाने और सोयाबीन लूज के थोक भाव क्रमश: 175-175 रुपये की गिरावट के साथ क्रमश: 4,475-4,525 रुपये और 4,175-4,275 रुपये प्रति क्विंटल पर बंद हुए।

दूसरी ओर, विदेशों में खाद्य तेलों के दाम में आई मजबूती और त्योहारी मांग बढ़ने से सोयाबीन दिल्ली तेल का दाम 100 रुपये की बढ़त के साथ 13,650 रुपये, सोयाबीन इंदौर तेल का दाम 50 रुपये की तेजी के साथ 13,250 रुपये और सोयाबीन डीगम तेल का दाम 150 रुपये की तेजी के साथ 10,450 रुपये प्रति क्विंटल पर बंद हुआ।

समीक्षाधीन सप्ताह में निर्यात की मांग कमजोर रहने के कारण मूंगफली तेल-तिलहन की कीमत में गिरावट आई। मूंगफली तिलहन 75 रुपये की गिरावट के साथ 5,600-5,975 रुपये क्विंटल, मूंगफली तेल गुजरात का थोक दाम 200 रुपये की गिरावट के साथ 13,350 रुपये क्विंटल और मूंगफली साल्वेंट रिफाइंड तेल का थोक दाम 25 रुपये की गिरावट के साथ 2,185-2,485 रुपये प्रति टिन पर बंद हुआ।

सूत्रों ने बताया कि विदेशी बाजारों में खाद्य तेलों के दाम बढ़ने और त्योहारी मांग के कारण समीक्षाधीन सप्ताह में सीपीओ तेल का दाम 50 रुपये की बढ़त के साथ 11,825 रुपये प्रति क्विंटल, पामोलीन दिल्ली का भाव 150 रुपये की तेजी के साथ 13,700 रुपये प्रति क्विंटल तथा पामोलीन एक्स कांडला तेल का भाव भी 100 रुपये की तेजी के साथ 12,600 रुपये प्रति क्विंटल पर बंद हुआ।

बाजार में सुधार के आम रुख के अनुरूप समीक्षाधीन सप्ताह में बिनौला तेल भी 225 रुपये के सुधार के साथ 13,050 रुपये प्रति क्विंटल पर बंद हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *