27 जनवरी, 1994 को पंजाब और हरियाणा की राजधानी चंडीगढ में पैदा हुई जानी मानी यूटयूबर और एक्ट्रेस शहनाज गिल आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं।
40 से अधिक म्यूजिक वीडियो कर चुकी, पंजाबी फिल्मों की कैटरीना कैफ के नाम से मशहूर शहनाज ने अपनी मेहनत और स्ट्रगल के दम पर एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में एक अलग पहचान बनाई है।
शहनाज गिल के पिता संतोख सिंह बिजनेसमैन और पॉलिटिशियन हैं जबकि उनकी मां परमिंदर सिंह हाउसवाइफ हैं। शहनाज के छोटे भाई शहबाज ने हाल ही में ‘बिग बॉस 19’ में वाइल्ड कार्ड एंट्री ली है।
शहनाज ने साल 2017 में करियर की शुरूआत पंजाबी फिल्म ‘सत श्री अकाल इंग्लैंड’ से की। उसके बाद वह ‘काला शाह काला’ (2019) ‘डाका’ (2019) और ‘हौसला रख’ (2021) जैसी पंजाबी फिल्मों में नजर आईं।
कंट्रोवर्शियल और पॉपुलर रियलिटी शो ‘बिग बॉस 13’ (2019-2020) में एंट्री के बाद शहनाज गिल को सबसे ज्यादा पॉपुलैरिटी मिली । हालांकि शहनाज इस शो की विजेता तो नहीं बन सकी लेकिन शो की सेकंड रनर अप रही शहनाज उस सीजन की सबसे चर्चित कंटेंस्टेंट रहीं। इस शो के जरिए वह पूरे देश के दिलों की धड़कन बन गईं।
साल 2023 में सलमान खान स्टॉरर फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ के जरिए शहनाज ने बॉलीवुड में डेब्यू किया। उसके बाद से अब तक वह ‘थैंक्यू फॉर कमिंग’ (2023) और ‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ (2024) में नजर आ चुकी हैं।
शहनाज गिल जल्द ही जियो स्टूडियो द्वारा प्रोड्यूस की जा रही मुराद खेतानी की फिल्म ‘सब फर्स्ट क्लास’ में फुकरे फेम एक्टर वरुण शर्मा के साथ नजर आने वाली हैं। इस बलदेव सिंह जंजुआ डायरेक्ट कर रहे हैं। इसके अलावा उनके पास पंजाबी फिल्म ‘इक्क कुड़ी’ और ‘सिंह वर्सेसस कौर’ भी है ।