नयी दिल्ली, 20 सितंबर (भाषा) वरिष्ठ टेलीविजन पत्रकार रजत शर्मा को सर्वसम्मति से ‘न्यूज ब्रॉडकास्टर्स एंड डिजिटल एसोसिएशन’ (एनबीडीए) का फिर से अध्यक्ष चुना गया है।
एनबीडीए की बोर्ड की शुक्रवार को यहां आयोजित बैठक में ‘मातृभूमि प्रिंटिंग एंड पब्लिशिंग कंपनी लिमिटेड’ के प्रबंध निदेशक एमवी श्रेयम्स कुमार को उपाध्यक्ष और न्यूज 24 ब्रॉडकास्ट इंडिया लिमिटेड की अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक अनुराधा प्रसाद शुक्ला को मानद कोषाध्यक्ष चुना गया।
एनबीडीए बोर्ड के अन्य सदस्यों में नेटवर्क18 मीडिया एंड इन्वेस्टमेंट्स लिमिटेड के प्रबंध निदेशक राहुल जोशी, टीवी टुडे नेटवर्क लिमिटेड की उपाध्यक्ष और प्रबंध निदेशक कली पुरी भंडाल, जी मीडिया कॉर्पोरेशन लिमिटेड के सलाहकार अनिल कुमार मल्होत्रा, एबीपी नेटवर्क प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ध्रुब मुखर्जी, ईनाडु टेलीविजन प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक आई वेंकट, नयी दिल्ली टेलीविजन लिमिटेड के सीईओ और प्रधान संपादक राहुल कंवल, सन टीवी नेटवर्क लिमिटेड के प्रबंध निदेशक महेश कुमार राजारमन और बेनेट कोलमैन एंड कंपनी लिमिटेड के टीवी डिवीजन के सीईओ रोहित गोपाकुमार वेल्लोली शामिल हैं।