सांझा सिंदूर’ की ‘सरोज’ की भूमिका में संगीता घोष

0
O7ZNzIokMebnlSzmDwj3

पॉपुलर टेलीविजन एक्‍ट्रेस संगीता घोष ने महज 10 साल की उम्र में दिग्गज निर्देशक ऋषिकेश मुखर्जी के साथ धारावाहिक ‘हम हिंदुस्तानी’ (1986) से अपना करियर शुरू किया।

50-60 बच्चों के साथ ऋषि दा के घर ऑडिशन देने पंहुची संगीता का ऑडिशन कब शुरू हुआ और कब खत्‍म हो गया, इसका उन्हें  कुछ पता ही नहीं चल सका। बस कुछ बंगाली और कुछ हिंदी में बात कर संगीता को वापस घर भेज दिया गया।

फिर ऋषिकेश मुखर्जी ने अगले दिन संगीता को फिर बुलवाया और संगीता से एक डॉयलोग बोलने के लिए कहा गया कि जो संगीता ने यूं ही बोल दिया और उन्हें सेलेक्ट कर लिया गया।  

18 अगस्‍त 1976 को मध्‍यप्रदेश के शिवपुरी में पैदा हुई संगीता मुंबई में पली, बड़ी हुई। मुंबई के ‘एयरपोर्ट हाई स्कूल’ से उन्‍होंने अपनी पढ़ाई की।

साल 1996 में अपनी कॉलेज की पढ़ाई पूरी करने के बाद ‘डोनियर सूटिंग्स’ और ‘निरमा’ जैसे ब्रांडों के लिए  मॉडलिंग की । उसके बाद वह ‘कुरुक्षेत्र’ (1995-1996), ‘दरार’ (1996-1999) ‘अजीब दास्तान’ (1997) ‘मेहंदी तेरे नाम की’ (2000-2002) और ‘अधिकार’ (2000), जैसे धारावाहिकों में अभिनय करते हुए नजर आईं।

‘देस में निकला होगा चाँद’ (2001-2005) में उन्होंने पम्मी की भूमिका निभाई। इसके अलावा उन्होंने कई अवार्ड शो के अलावा शब्बीर अहलूवालिया के साथ टेलीविज़न रियलिटी सीरीज़ ‘नच बलिए-1’ (2005) और ‘नच बलिए-2’ (2006) शो की एंकरिंग भी की ।

संगीता घोष ने लोकप्रिय टीवी शो ‘विरासत’ (2006-2007) में प्रियंका खरबंदा की यादगार भूमिका निभाई। उसके बाद उन्‍होंने काम से एक लंबा ब्रेक लिया।

हालांकि इस बीच उन्‍होंने रियलिटी डांस शो ‘ज़रा नचके दिखा 2’ (2010) में कंस्‍टंटेंट के रूप में भाग लिया लेकिन सही अर्थों में 6 साल बाद उन्होंने टीवी शो ‘कहता है दिल जी ले ज़रा’ (2013-2014) से वापसी की। इस शो में वह अभिनेता रुस्लान मुमताज के साथ सांची के रूप नजर आईं। शो में दोनों की केमिस्ट्री को खूब पसंद किया गया।

उसके बाद संगीता ‘परवरिश सीजन 2’ (2015-2016) में दिखाई दीं। उन्होंने स्टार प्लस की थ्रिलर सीरीज़ ‘रिश्तों का चक्रव्यूह’ (2017-2018)  में सुधा की भूमिका निभाई।

‘दिव्य दृष्टि’ (2019-2020) में पिशाचिनी की यादगार भूमिका के लिए संगीता के काम की हर किसी ने भरपूर सराहना की।  यह शो टीआरपी के लिहाज से काफी सफल रहा।  

संगीता घोष ने साल 2011 में जयपुर की पोलो खिलाड़ी शैलेंद्र सिंह राठौर से शादी की। कहा जाता है कि जयपुर वह घुड़सवारी सीखने गई थी। वहां शैलेंद्र से पहली मुलाकात के बाद दोनों के बीच दोस्‍ती हुई। दोस्‍ती कब प्‍यार में बदल गई, कुछ पता ही नहीं चल सका। साल 2022 में, संगीता ने बेटी देवी को जन्‍म दिया।

मां बनने के बाद पिछले साल उन्‍होंने टीवी शो ‘सांझा सिंदूर’ (2024-2025) से वापसी की । इस टेलीविजन शो में सरोज के नेगेटिव किरदार में उनके काम को भरपूर सराहना मिली। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *