नयी दिल्ली रूस के उप-प्रधानमंत्री दिमित्री पत्रुशेव ने बृहस्पतिवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की। इस दौरान दोनों नेताओं ने कृषि, उर्वरक, खाद्य प्रसंस्करण और आपसी हित के अन्य क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने पर विचार-विमर्श किया।
पत्रुशेव दिसंबर में रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की प्रस्तावित भारत यात्रा की तैयारियों के सिलसिले में भारत आए हुए हैं।
विदेश मंत्रालय ने पत्रुशेव और मोदी की मुलाकात पर कहा, “उन्होंने कृषि, उर्वरक, खाद्य प्रसंस्करण और आपसी हित के अन्य क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने पर विचारों का आदान-प्रदान किया।”
एक संक्षिप्त बयान में कहा गया है कि प्रधानमंत्री मोदी ने पत्रुशेव के साथ राष्ट्रपति पुतिन के लिए अपनी शुभकामनाएं प्रेषित कीं और कहा कि वह 23वें भारत-रूस वार्षिक शिखर सम्मेलन के लिए भारत में उनका स्वागत करने को उत्सुक हैं।