रूस का यूक्रेन पर अब तक का सबसे बड़ा हमला, 800 से अधिक ड्रोन से किया हमला

r423weqsaz

कीव, सात सितंबर (एपी) रूस ने शनिवार रात को यूक्रेन पर 805 ड्रोन और अन्य हवाई हथियारों से हमला किया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अधिकारियों के मुताबिक, युद्ध की शुरुआत के बाद से रूस का यूक्रेन पर यह अब तक का सबसे बड़ा हमला है।

यूक्रेन की वायु सेना के प्रवक्ता यूरी इहनाट ने ‘एसोसिएटेड प्रेस’ से रविवार को रूस द्वारा किये सबसे बड़े ड्रोन हमले की पुष्टि की।

रूस ने विभिन्न प्रकार की 13 मिसाइलें भी दागीं। वायु सेना के एक बयान के अनुसार, यूक्रेन ने 747 ड्रोन और चार मिसाइलों को मार गिराया।

यूक्रेन में 37 जगहों पर नौ मिसाइल हमले और 56 ड्रोन हमले हुए।

अधिकारियों के मुताबिक, मार गिराए गए ड्रोन और मिसाइलों का मलबा आठ जगहों पर गिरा।