राजनाथ सिंह ने सेना मुख्यालय ईकाई द्वारा संचालित कैंटीन में विशेष स्वच्छता अभियान में भाग लिया

0
1758845397PTI09_25_2025_000064B

नयी दिल्ली, 25 सितंबर (भाषा) रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बृहस्पतिवार को यहां सेना मुख्यालय ईकाई द्वारा संचालित कैंटीन में एक विशेष स्वच्छता पहल का नेतृत्व किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि स्वच्छता ‘जीवन जीने का एक तरीका’ है, जो अनुशासन और जिम्मेदारी को दर्शाता है।

मंत्रालय ने कहा कि यह अभियान ‘स्वच्छोत्सव 2025’ का हिस्सा है, जो रक्षा मंत्रालय में 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक जारी ‘स्वच्छता ही सेवा’ मेगा अभियान के तहत आयोजित किया गया था।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अपील ‘एक दिन, एक घंटा, एक साथ’ के तहत स्वच्छ भारत मिशन (एसबीएम) को जन आंदोलन का रूप देते हुए बृहस्पतिवार को कई केंद्रीय मंत्रियों और देशभर के नागरिकों ने ‘श्रमदान’ (स्वैच्छिक श्रम) किया।

सिंह ने सेना मुख्यालय ईकाई द्वारा संचालित कैंटीन में विशेष स्वच्छता पहल, ‘एक दिन, एक घंटा, एक साथ’ का नेतृत्व किया।

मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि इस साल का विषय राष्ट्र की उत्सव की भावना के साथ जोड़ता है और एक स्वच्छ भारत के दृष्टिकोण को मजबूत करता है।

कार्यक्रम के दौरान, सिंह ने स्वच्छता के प्रति अपनी प्रतिबद्धता की पुष्टि करते हुए ‘स्वच्छता संकल्प’ लिया।

बयान में कहा गया है कि उन्होंने ‘सफाई मित्रों’ को भी सम्मानित किया और पौधारोपण अभियान में भाग लिया। उन्होंने ‘स्वच्छ भारत अभियान’ को आगे बढ़ाने में युवाओं की भूमिका पर प्रकाश डालते हुए 100 एनसीसी कैडट्स के साथ एक ‘सफाई दौड़’ को प्रतीकात्मक तौर पर हरी झंडी दिखाई।

इस अभियान में प्रमुख रक्षा अध्यक्ष जनरल अनिल चौहान, सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी, भारतीय वायु सेना प्रमुख ए पी सिंह, डीआरडीओ के अध्यक्ष समीर वी कामत और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों व सैन्य कर्मियों ने भाग लिया।

सरकार के एक बयान में कहा गया कि आवास और शहरी कार्य मंत्रालय तथा जल शक्ति मंत्रालय के अधीन पेयजल और स्वच्छता विभाग द्वारा संयुक्त रूप से संचालित इस राष्ट्रव्यापी पहल में स्थानीय निकायों, ग्राम पंचायतों, क्षेत्रीय विभागीय कार्यालयों, अग्रणी संगठनों, स्वयं सहायता समूहों (एसएचजी), गैर-सरकारी संगठनों (एनजीओ) और समाज के विभिन्न वर्गों के नागरिकों ने भाग लिया।

आवास और शहरी कार्य मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने चंडीगढ़ के सेक्टर 22 मार्केट में इस पहल का नेतृत्व किया जबकि जल शक्ति मंत्री सी आर पाटिल ने दिल्ली के कालिंदी कुंज घाट पर श्रमदान किया। आवास और शहरी कार्य राज्य मंत्री तोक्खन साहू ने छत्तीसगढ़ के रतनपुर में नागरिकों के साथ श्रमदान में भाग लिया। देशभर के विभिन्न शहरों से कई केंद्रीय मंत्रियों ने इस अभियान में हिस्सा लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *