पंजाब के बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा करेंगे राहुल गांधी

0
vf32wqa

चंडीगढ़, 15 सितंबर (भाषा) कांग्रेस नेता राहुल गांधी सोमवार को पंजाब के बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा करेंगे तथा अमृतसर और गुरदासपुर जिलों में प्राकृतिक आपदा से प्रभावित लोगों से बातचीत करेंगे।

राहुल गांधी अमृतसर के श्री गुरु रामदास जी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर विमान से उतरे। यहां पंजाब कांग्रेस प्रमुख अमरिंदर सिंह राजा वडिंग, पंजाब विधानसभा में विपक्ष के नेता प्रताप सिंह बाजवा और अमृतसर के सांसद गुरजीत सिंह औजला ने उनका स्वागत किया।

राहुल गांधी डेरा बाबा नानक के गुरचक गांव और गुरदासपुर के मकौरा के लिए रवाना होने से पहले अमृतसर के रामदास इलाके में ऐतिहासिक गुरुद्वारा बाबा बुड्ढा साहिब में मत्था टेकेंगे।

पंजाब दशकों में सर्वाधिक भीषण बाढ़ का सामना कर रहा है। यह बाढ़ सतलुज, व्यास और रावी नदियों के उफान पर होने के साथ-साथ हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर के जलग्रहण क्षेत्रों में भारी वर्षा के कारण मौसमी नालों के उफान का परिणाम थी।

इसके अलावा पंजाब में भारी बारिश ने भी बाढ़ की स्थिति को गंभीर बना दिया।

बाढ़ के कारण 56 लोगों की जान चली गई तथा 1.98 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में लगी फसलें बर्बाद हो गई है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नौ सितंबर को अपने दौरे के दौरान बाढ़ प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण करने के बाद पंजाब में बाढ़ की स्थिति और नुकसान की समीक्षा की थी।

प्रधानमंत्री ने बाढ़ प्रभावित राज्य के लिए 1,600 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता की घोषणा की थी जो राज्य को दिए गए 12,000 करोड़ रुपऐ के अतिरिक्त है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *