पंजाब स्टेट पावर कॉरपोरेशन को बाढ़ से 103 करोड़ रुपये का नुकसान

0
edsde

पटियाला, 12 सितंबर (भाषा) पंजाब स्टेट पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (पीएसपीसीएल) को हाल में आई बाढ़ के कारण 102.58 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। यह जानकारी पीएसपीसीएल की प्रारंभिक आकलन रिपोर्ट में दी गई है।

रिपोर्ट के अनुसार सबसे अधिक नुकसान पठानकोट स्थित अपर ब्यास डायवर्सन चैनल (यूबीडीसी) जल विद्युत परियोजना को हुआ है, जहां लगभग 62.5 करोड़ रुपये की क्षति हुई है।

रिपोर्ट के मुताबिक, बाढ़ के कारण 2,322 वितरण ट्रांसफॉर्मर क्षतिग्रस्त हो गए हैं, जिससे 23.22 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ। वहीं, 7,114 बिजली के खंभे बह गए या नष्ट हो गए, जिससे 3.56 करोड़ रुपये की हानि हुई।

इसके अलावा, करीब 864 किलोमीटर लंबी बिजली की तारें और आपूर्ति लाइनें भी गिर गईं, जिससे 4.32 करोड़ रुपये का अतिरिक्त नुकसान हुआ है।

पीएसपीसीएल के अनुसार, उसके कार्यालय भवनों, नियंत्रण कक्षों और उपकरणों सहित बुनियादी ढांचे को 2.61 करोड़ रुपये की क्षति हुई है।

पीएसपीसीएल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘बाढ़ ने हमारे बिजली नेटवर्क को अभूतपूर्व नुकसान पहुंचाया है। ट्रांसफॉर्मर, खंभे और लाइनें या तो डूब गईं या बह गईं। हमारी मरम्मत टीमों ने चौबीसों घंटे काम करके महत्वपूर्ण सबस्टेशनों और प्रभावित गांवों में बिजली बहाल की है।’’

नुकसान को लेकर उन्होंने कहा, ‘‘यह केवल एक प्रारंभिक अनुमान है। जैसे-जैसे बाढ़ का पानी घटेगा और हम जमीनी स्तर पर दोबारा मूल्यांकन करेंगे, वास्तविक नुकसान और अधिक हो सकता है।’’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *