प्रधानमंत्री सोमवार को करेंगे त्रिपुरा में पुनर्विकसित त्रिपुरेश्वरी मंदिर का उद्घाटन

0
der3we4

अगरतला, 21 सितंबर (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सोमवार को त्रिपुरा आएंगे और गोमती जिले में पुनर्विकसित त्रिपुरेश्वरी मंदिर का उद्घाटन करेंगे। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

यह मंदिर 51 शक्तिपीठों में से एक है और इसका पुनर्विकास केंद्र की प्रसाद (तीर्थयात्रा पुनरुद्धार एवं आध्यात्मिक संवर्धन अभियान) योजना के तहत 52 करोड़ रुपये की लागत से किया गया है ताकि पूर्वोत्तर राज्य में धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा दिया जा सके। इसका निर्माण महाराजा धन्य माणिक्य ने 1501 में करवाया था।

गोमती की जिला मजिस्ट्रेट रिंकू लाठेर ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘मोदी 22 सितंबर को अपराह्न करीब तीन बजे उदयपुर पहुंचेंगे और वहां पूजा-अर्चना करेंगे तथा पुनर्विकसित त्रिपुरेश्वरी मंदिर का उद्घाटन करेंगे। यह 45 मिनट का कार्यक्रम होगा। प्रधानमंत्री इस दौरान कोई भाषण नहीं देंगे।’’

लाठेर के अनुसार प्रधानमंत्री के दौरे की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

अधिकारियों ने बताया कि मोदी अगरतला के महाराजा बीर बिक्रम (एमबीबी) हवाई अड्डे पर उतरेंगे और फिर हेलीकॉप्टर से पलाटाना जाएंगे, जहां से कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच वह सड़क मार्ग से मंदिर जाएंगे।

लाठेर ने कहा, ‘‘ सुरक्षा प्रोटोकॉल के तहत, पलाटाना पावर प्लांट से मंदिर तक प्रधानमंत्री की आवाजाही का पूर्ण परीक्षण किया गया।’’

उन्होंने कहा कि इस अवसर पर मुख्यमंत्री माणिक साहा, उनके कैबिनेट सहयोगी, अधिकारी और आम लोग मौजूद रहेंगे।

मुख्यमंत्री साहा राज्य के वित्त मंत्री प्रणजीत सिंह रॉय, डीजीपी अनुराग धनखड़ और वरिष्ठ अधिकारियों के साथ कार्यक्रम स्थल का दौरा कर तैयारियों का जायजा ले चुके हैं।

मोदी का 2014 में प्रधानमंत्री बनने के बाद से यह राज्य का 11वां दौरा होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *