नयी दिल्ली, 16 सितंबर (भाषा) मॉरीशस के प्रधानमंत्री नवीनचंद्र रामगुलाम ने मंगलवार को उपराष्ट्रपति सी. पी. राधाकृष्णन से मुलाकात की। राधाकृष्णन के इस महीने की शुरुआत में उपराष्ट्रपति निर्वाचित होने के बाद, रामगुलाम उनसे मिलने वाले पहले विदेशी गणमान्य व्यक्ति हैं।
रामगुलाम ने वाइस प्रेजीडेंट्स एन्क्लेव में राधाकृष्णन से मुलाकात की।
उपराष्ट्रपति कार्यालय ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘चर्चा भारत और मॉरीशस के बीच व्यापार, आर्थिक और लोगों के बीच संबंधों को मजबूत करने पर केंद्रित रही।’’
राधाकृष्णन नौ सितंबर को उपराष्ट्रपति चुने गए और 12 सितंबर को उन्होंने पदभार ग्रहण किया।