नयी दिल्ली, 21 सितंबर (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रविवार को शाम पांच बजे राष्ट्र को संबोधित करेंगे। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
हालांकि, शाम को उनके संबोधन के विषय पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।
उनका यह संबोधन नवरात्रि की पूर्व संध्या पर होगा। नवरात्रि के पहले दिन से जीएसटी दरों में कटौती लागू होगी और इससे बड़ी संख्या में उत्पादों की कीमतों में कमी आने की संभावना है।