प्रधानमंत्री मोदी की 395 से अधिक वस्तुओं पर जीएसटी दरें कम करने की घोषणा बहुत बड़ा फैसला: अमित शाह

0
amit

नयी दिल्ली, 22 सितंबर (भाषा) केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार को कहा कि माल एवं सेवा कर (जीएसटी) देश में सर्वस्वीकार्य और सफल है तथा सोमवार से लागू नयी दरों की घोषणा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का एक बहुत बड़ा फैसला है।

शाह ने यह भी कहा कि चूंकि देश में जीएसटी स्थिर हो गया है, इसलिए जनता को राहत देने का समय आ गया है और इसी वजह से 395 से ज्यादा वस्तुओं पर जीएसटी कम या शून्य कर दिया गया है।

उन्होंने ‘एनडीटीवी’ को दिए साक्षात्कार में कहा, “यह एक बहुत बड़ा फैसला है और इससे करदाताओं व सरकार के बीच विश्वास का एक नया युग शुरू हुआ है। प्रधानमंत्री मोदी ने राज्यों को उनके नुकसान की भरपाई के लिए संवैधानिक गारंटी दी है, जिसके कारण जीएसटी सर्वस्वीकार्य व सफल हुआ है।”

शाह ने पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद का जिक्र करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत ने आतंकवादी हमलों की किसी भी कोशिश का मुंहतोड़ जवाब दिया है।

उन्होंने कहा, “जब भी पाकिस्तान की ओर से आतंकवादी हमलों की कोशिश हुई है, प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में हमने ऐसा जवाब दिया है कि यह सुनिश्चित हो गया कि भारतीयों का खून बहाना आसान नहीं है और अगर कोई ऐसा करने की कोशिश करता है, तो उसे कड़ी सजा दी जाएगी।”

शाह ने कहा कि पूरी दुनिया मानती है कि मोदी सबसे लोकप्रिय प्रधानमंत्री हैं, क्योंकि उनमें सबको साथ लेकर चलने और हर समस्या के लिए उपयुक्त निर्णय लेने की कला है।

उन्होंने कहा, “मैंने उन्हें (प्रधानमंत्री मोदी को) एक ऐसे व्यक्ति के रूप में देखा है, जो सहयोगियों की बात सुनता है और उनका मार्गदर्शन करता है। उन्होंने भारतीय लोकतांत्रिक व्यवस्था में आदर्श नेतृत्व के लिए खुद को ढालते हुए भी दिखाया है।”

गृह मंत्री ने कहा कि पूरी दुनिया ने आश्चर्यचकित होकर देखा कि कैसे एक बेहद गरीब परिवार से आने वाले मोदी प्रधानमंत्री बने और कई असंभव लगने वाले कार्यों को पूरा किया।

उन्होंने कहा, “कड़ी मेहनत, त्याग, संयम और निरंतर प्रयासों से ही मोदी जैसा व्यक्तित्व गढ़ा जा सकता है।”

गृह मंत्री ने कहा कि भारत की विदेश नीति अतीत में दिशाहीन रही है।

उन्होंने कहा, “अब तक के सभी प्रधानमंत्रियों की तुलना में, प्रधानमंत्री मोदी के कार्यकाल में सबसे अच्छे परिणाम मिले हैं।”

शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने 2047 तक एक महान भारत, एक पूर्ण विकसित भारत और एक आत्मनिर्भर भारत का सपना देखा है तथा उन्होंने देश के 140 करोड़ लोगों के दिलों में विश्वास जगाया है।

उन्होंने कहा, “लोगों के मन से हीन भावना दूर हो गई है और प्रधानमंत्री मोदी ने हर भारतीय के दिल में यह विश्वास भर दिया है कि हम हर क्षेत्र में आगे बढ़ सकते हैं।”

गृह मंत्री ने कहा कि सभी समस्याओं का पूर्ण समाधान करने के लिए दृढ़ निर्णय लेने का साहस एक नेता के रूप में मोदी में मौजूद है।

उन्होंने कहा, “समस्याओं से लड़ना हर किसी का स्वभाव होता है, लेकिन समस्याओं पर पूर्ण विजय प्राप्त करना मोदी जी का स्वभाव है।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *