गुवाहाटी, 13 सितंबर (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शनिवार शाम दो दिवसीय दौरे पर असम पहुंचेंगे और प्रसिद्ध गायक भूपेन हजारिका के जन्म शताब्दी समारोह में शामिल होंगे।
मोदी का शाम 4:20 बजे गुवाहाटी पहुंचने का कार्यक्रम है, जिसके बाद वह शाम 5:15 बजे एक बैठक में शामिल होकर हजारिका को श्रद्धांजलि देंगे।
मोदी हजारिका के सम्मान में भारतीय रिजर्व बैंक की ओर से जारी 100 रुपये का स्मृति सिक्का जारी करने के साथ-साथ साहित्य अकादमी पुरस्कार विजेता अनुराधा शर्मा पुजारी की लिखी ‘भारत रत्न भूपेन हजारिका’ पुस्तक का विमोचन भी करेंगे।
समारोह में 1,200 कलाकार द्वारा हजारिका को 18 मिनट की संगीतमय श्रद्धांजलि दी जाएगी। वे हजारिका के 14 सदाबहार गीतों की एक मिश्रित प्रस्तुति देंगे।
मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने शुक्रवार देर रात खानापाड़ा पशु चिकित्सा महाविद्यालय मैदान का दौरा करके प्रधानमंत्री के दौरे की तैयारियों की समीक्षा की थी और संबंधित अधिकारियों को त्रुटिरहित व्यवस्था और कड़े सुरक्षा उपाय सुनिश्चित करने के निर्देश दिए थे।
मुख्यमंत्री ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, “असम में माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के स्वागत के लिए बस कुछ ही घंटे बाकी हैं। अपने साथी कार्यकर्ताओं के साथ अंतिम क्षणों की तैयारियों का जायजा लिया।”
प्रधानमंत्री यहां एक राजकीय अतिथि गृह में रात्रि विश्राम करेंगे।
रविवार को, मोदी दरांग जिले के मंगलदोई और गोलाघाट जिले के नुमालीगढ़ रिफाइनरी का दौरा करेंगे, जहां वह 19,000 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगे और दोनों स्थानों पर जनसभाओं को संबोधित करेंगे।
प्रधानमंत्री रविवार शाम जोरहाट हवाई अड्डे से कोलकाता के लिए रवाना होंगे।