प्रधानमंत्री मोदी मिजोरम की पहली रेल लाइन का उद्घाटन करेंगे

0
sdfrt5e

आइजोल, 13 सितंबर (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शनिवार को मिजोरम में बैराबी-सैरांग रेल लाइन का उद्घाटन करेंगे, जो राज्य की राजधानी आइजोल को देश के बाकी हिस्सों से जोड़ेगी।

साल 2014 में प्रधानमंत्री बनने के बाद राज्य के अपने दूसरे दौरे के दौरान मोदी आइजोल से एक राजधानी एक्सप्रेस को हरी झंडी भी दिखाएंगे और राजमार्गों, ऊर्जा व खेल बुनियादी ढांचे को मजबूत बनाने से जुड़ीं कई अन्य परियोजनाओं की शुरुआत करेंगे।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि प्रधानमंत्री लेंगपुई हवाई अड्डे पर पहुंचने के बाद हेलीकॉप्टर से आइजोल के थुआम्पुई हेलीपैड के लिए उड़ान भरेंगे।

मोदी अपराह्न 10 बजे लामुआल में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। इस दौरान वह परियोजनाओं का अनावरण करेंगे। उन्होंने बताया कि खराब मौसम के कारण कार्यक्रम स्थल में बदलाव भी किया जा सकता है। प्रधानमंत्री के दौरे के मद्देनजर पूरे मिजोरम में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।

प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है, “प्रधानमंत्री आइजोल में 9,000 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे।”

वह 8,070 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली बैराबी-सैरांग रेल लाइन का उद्घाटन करेंगे, जो मिजोरम की राजधानी को पहली बार भारतीय रेल नेटवर्क से जोड़ेगी। इस रेल लाइन पर जटिल भूगर्भीय परिस्थितियों में निर्मित 48 सुरंग और 55 प्रमुख पुल हैं।

लगभग 51.38 किलोमीटर लंबी बैराबी-सैरांग ब्रॉड-गेज रेल लाइन परियोजना केंद्र की ‘एक्ट ईस्ट’ नीति का हिस्सा है। यह आइजोल को असम के सिलचर शहर और देश के बाकी हिस्सों से जोड़ेगी, जिससे मिजोरम भारतीय रेल नेटवर्क के अंतर्गत आ जाएगा।

सैरांग (आइजोल)-दिल्ली (आनंद विहार टर्मिनल) राजधानी एक्सप्रेस के अलावा, मोदी सैरांग-गुवाहाटी एक्सप्रेस और सैरांग-कोलकाता एक्सप्रेस को भी हरी झंडी दिखाएंगे।

सैरांग रेलवे स्टेशन आइजोल से लगभग 22 किलोमीटर दूर स्थित है।

बयान में कहा गया है, “इस बेहतर कनेक्टिविटी से अस्पतालों, विश्वविद्यालयों और बाजारों तक पहुंच बेहतर होगी, जिससे पूरे क्षेत्र में शैक्षिक, सांस्कृतिक और आर्थिक संबंध मज़बूत होंगे। इससे रोजगार के अवसर भी पैदा होंगे और क्षेत्र में पर्यटन को काफी बढ़ावा मिलेगा।”

मोदी 500 करोड़ रुपये की आइजोल बाईपास रोड समेत कई सड़क परियोजनाओं की आधारशिला भी रखेंगे, जिससे आइजोल शहर में भीड़भाड़ कम होगी और लुंगलेई, सियाहा, लॉन्गतलाई, लेंगपुई हवाई अड्डे और सैरांग रेलवे स्टेशन जैसी जगहों से कनेक्टिविटी बेहतर होगी।

बयान में कहा गया है कि प्रधानमंत्री खेल विकास के लिए ‘खेलो इंडिया’ बहुउद्देशीय इनडोर हॉल की आधारशिला रखेंगे।

क्षेत्र में ऊर्जा के बुनियादी ढांचे को मजबूती प्रदान करने के लिए, मोदी आइजोल के मुआलखांग में 30 टीएमटीपीए (हजार मीट्रिक टन प्रति वर्ष) क्षमता वाले एलपीजी बॉटलिंग प्लांट की आधारशिला रखेंगे, जिसका उद्देश्य मिज़ोरम और पड़ोसी राज्यों में रसोई गैस की निरंतर आपूर्ति सुनिश्चित करना है। वह राज्य में कई विद्यालयों का उद्घाटन भी करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *