देहरादून, 16 सितंबर (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को उनके 50वें जन्मदिन पर शुभकामनाएं दी और उनके लिए दीर्घायु एवं स्वस्थ जीवन की प्रार्थना की।
मोदी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में लिखा, “उत्तराखंड के मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी जी को उनके जन्मदिन पर शुभकामनाएं। वह राज्य के सर्वांगीण विकास और युवाओं को सशक्त बनाने के लिए सराहनीय प्रयास कर रहे हैं। मैं उनके दीर्घायु और स्वस्थ जीवन की कामना करता हूं।”
प्रधानमंत्री को उनकी शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद देते हुए धामी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, “आदरणीय प्रधानमंत्री जी, आपके स्नेहपूर्ण आशीर्वाद और प्रेरणादायी शुभकामनाओं के लिए मैं हृदय से आभारी हूं। आपके सशक्त नेतृत्व ने उत्तराखंड को सर्वांगीण एवं समग्र विकास की नयी राह दिखाई है, जिस पर हम पूरी ऊर्जा और प्रतिबद्धता के साथ आगे बढ़ रहे हैं।”
उन्होंने कहा, “आपका अमूल्य मार्गदर्शन हमें ‘सशक्त, समृद्ध और आत्मनिर्भर उत्तराखंड’ के संकल्प को साकार करने के लिए निरंतर प्रेरित करता है। हम इस दशक को ‘उत्तराखंड का स्वर्णिम दशक’ बनाने के लिए पूरी निष्ठा से कार्य कर रहे हैं।”
धामी को जन्मदिन की बधाई देने वाले अन्य प्रमुख नेताओं में केंद्रीय मंत्री अमित शाह, नितिन गडकरी और धर्मेंद्र प्रधान, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उत्तराखंड के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) गुरमीत सिंह और उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक शामिल हैं।