प्रणवी ने कट हासिल किया, संयुक्त 26वें स्थान पर

joy-chakravarthy-X-diksha-dagar

ह्यूस्टन (अमेरिका), सात सितंबर (भाषा) भारतीय गोल्फर प्रणवी उर्स ने यहां अरामको ह्यूस्टन चैंपियनशिप के दूसरे दौर में तीन अंडर 69 का कार्ड खेलकर कट में जगह बनाई।

प्रणवी ने पांच होल में चार बर्डी लगाकर शानदार शुरूआत की जिससे वह संयुक्त 26वें स्थान पर बनी हुई हैं। उन्होंने पहले दौर में 72 का कार्ड खेला था।

वहीं अन्य भारतीयों में अवनि प्रशांत (73-73) और त्वेसा मलिक (73-77) कट हासिल करने से चूक गईं।