नयी दिल्ली, 22 सितंबर (भाषा) सार्वजनिक उपक्रम चयन बोर्ड (पीईएसबी) ने नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड के मौजूदा चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक बी साईराम को कोयला क्षेत्र की दिग्गज कंपनी कोल इंडिया लिमिटेड (सीआईएल) का अगला चेयरमैन नियुक्त करने की सिफारिश की है।
कोल इंडिया के नए सीएमडी के लिए प्रमुख कार्यों में परिचालन चुनौतियों का समाधान करना शामिल होगा, जैसे उत्पादन बढ़ाना और कोयला निकासी में सुधार करना, जबकि सरकार कोयला आयात पर निर्भरता कम करने के लिए घरेलू उत्पादन बढ़ाने पर जोर दे रही है।
नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) कोल इंडिया लिमिटेड (सीआईएल) की एक अनुषंगी कंपनी है।
पीईएसबी ने अपनी वेबसाइट पर कहा कि वह कोल इंडिया लिमिटेड के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक पद के लिए बी साईराम के नाम की सिफारिश करता है।
साईराम की सिफारिश 10 अन्य आवेदकों के साक्षात्कार के बाद आई, जिनमें मिनरल एक्सप्लोरेशन एंड कंसल्टेंसी लिमिटेड (एमईसीएल) के चेयरमैन-सह-प्रबंध निदेशक (सीएमडी) और सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड (सीसीएल) के सीएमडी शामिल थे – जो कि सीआईएल की एक अन्य इकाई है।
कोल इंडिया के वर्तमान चेयरमैन पी एम प्रसाद 31 अक्टूबर को सेवानिवृत्त होने वाले हैं।
नियुक्ति पर अंतिम निर्णय औपचारिक प्रक्रियाओं और उपयुक्त प्राधिकारियों के अनुमोदन के बाद लिया जाएगा।
कोयला क्षेत्र में 34 वर्षों से अधिक के अनुभव के साथ, साईराम ने सीसीएल में निदेशक (तकनीकी) और कोल इंडिया में कार्यकारी निदेशक जैसे प्रमुख पदों पर कार्य किया है।