नयी दिल्ली, 19 सितंबर (भाषा) केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि जनता को राजनीति में अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने वालों को चुनावों के जरिेये दंडित करना चाहिए, क्योंकि इससे देश के राजनीतिक विमर्श का अपमान होता है।
शाह ने यह भी कहा कि विपक्ष किसी संवैधानिक मंच के बजाय सड़क पर बहस करना चाहता है, इसलिए जनता ने उसे सड़क पर ला दिया है।
उन्होंने कहा, ‘‘यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जैसे लोगों को गाली देकर राजनीति को व्यक्तिगत बनाने की कोशिश की जा रही है, जिससे देश के राजनीतिक विमर्श का अपमान हो रहा है।’’
शाह ने प्रधानमंत्री मोदी के 75वें जन्मदिन के अवसर पर ‘नेटवर्क 18’ को दिए एक साक्षात्कार में कहा, ‘‘जनता को राजनीति में अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने वालों को चुनावों के जरिये दंडित करना चाहिए। चूंकि, उन्हें (शासन में) जरा भी भ्रष्टाचार नहीं मिलता, इसलिए वे ऐसी अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते हैं। यहां तक कि मोदी जी की दिवंगत मां का भी अपमान किया गया। मैं लोगों से अपील करूंगा कि वे ऐसे नेताओं को चुनावों के जरिये दंडित करें।’’
गृह मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री के खिलाफ ऐसी अभद्र भाषा का इस्तेमाल लोकतंत्र को कमजोर करता है।
संसद में बार-बार होने वाले व्यवधान का ज़िक्र करते हुए शाह ने कहा, ‘‘यह (संसद) देश से जुड़े सभी मुद्दों पर चर्चा करने का सबसे बड़ा मंच है। लेकिन सत्र की शुरुआत से लेकर अंत तक विपक्ष सिर्फ विरोध के जरिये अराजकता फैलाता है और फिर कहता है कि उन्हें बोलने का समय नहीं मिलता।’’