कोलंबो, तीन सितंबर (भाषा) पूर्व राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे की स्वास्थ्य संबंधी चिंताओं के कारण उनकी यूनाइटेड नेशनल पार्टी ने इस सप्ताहांत के लिए निर्धारित सम्मेलन को स्थगित कर दिया है। बुधवार को यहां इस आशय की घोषणा की गई।
यूनाइटेड नेशनल पार्टी (यूएनपी) की 79वीं वर्षगांठ के अवसर पर यह आयोजन 76 वर्षीय वरिष्ठ नेता की 22 अगस्त को गिरफ्तारी और उसके चार दिन बाद जमानत मिलने के बाद उनका पहला सार्वजनिक कार्यक्रम होता।
पार्टी महासचिव तलत अतुकोराले ने एक बयान में कहा, “विक्रमसिंघे की स्वास्थ्य स्थिति को देखते हुए, पार्टी अधिवेशन स्थगित करने का निर्णय लिया गया है। यह इसी महीने किसी अन्य तिथि पर आयोजित किया जाएगा।”
छह सितंबर के सम्मेलन को विक्रमसिंघे द्वारा खंडित पार्टी को एकजुट करने के प्रयास के रूप में देखा जा रहा था।
विक्रमसिंघे को 2023 में उनकी पत्नी प्रोफेसर मैत्री विक्रमसिंघे के विश्वविद्यालय दीक्षांत समारोह में भाग लेने के लिए ब्रिटेन की निजी यात्रा के लिए 1.66 करोड़ रुपये के कथित दुरुपयोग के मामले में गिरफ्तार किया गया था।
ज़मानत की गुहार लगाते हुए उनके वकीलों ने तर्क दिया कि विक्रमसिंघे को हृदय संबंधी जटिल समस्याएं हैं, जिनमें धमनियां अवरुद्ध होना भी शामिल है।
अब स्थगित कर दिये गए यूएनपी सम्मेलन में सभी विपक्षी दलों को अतिथि के रूप में आमंत्रित किया जाना था।