इस्लामाबाद, 17 सितंबर (भाषा) पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ सऊदी अरब की एक दिन की यात्रा के लिए बुधवार को रवाना हुए। इस दौरान वह युवराज मोहम्मद बिन सलमान से मुलाकात करेंगे और द्विपक्षीय संबंधों के अलावा क्षेत्रीय और वैश्विक घटनाक्रमों पर चर्चा करेंगे।
पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि प्रधानमंत्री युवराज मोहम्मद के निमंत्रण पर सऊदी अरब जा रहे हैं।
उनके साथ विदेश मंत्री इशाक डार, रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ, वित्त मंत्री मोहम्मद औरंगजेब, सूचना मंत्री अताउल्लाह तरार, पर्यावरण मंत्री मुसादिक मलिक और विशेष सहायक तारिक फातमी भी गए हैं।
बयान में कहा गया कि इस यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री पाकिस्तान और सऊदी अरब के बीच संबंधों के संपूर्ण आयाम की समीक्षा के लिए युवराज के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे।
इसमें कहा गया, “दोनों नेता क्षेत्रीय और वैश्विक घटनाओं एवं मुद्दों पर चर्चा कर सकते हैं, जिनमें उनकी समान रुचि है। इस यात्रा से विविध क्षेत्रों में सहयोग मिलने की उम्मीद है, जो दोनों पक्षों की अपने दीर्घकालिक भाईचारे के संबंधों को और बढ़ाने और गहरा करने की साझा प्रतिबद्धता को दर्शाता है।’’
बयान में कहा गया कि पाकिस्तान और सऊदी अरब के बीच ऐतिहासिक संबंध हैं, जो साझा आस्था, मूल्यों और आपसी विश्वास पर आधारित हैं। यह यात्रा दोनों नेताओं को इस विशेष साझेदारी को और मजबूत करने का एक महत्वपूर्ण अवसर देगा, साथ ही दोनों देशों की जनता के हित में सहयोग के नए रास्ते तलाशने का भी मौका प्रदान करेगा।