गुवाहाटी, 27 सितंबर (भाषा) राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के घटक दल बोडोलैंड पीपुल्स फ्रंट (बीपीएफ) ने असम में बोडोलैंड प्रादेशिक परिषद (बीटीपी) के चुनावों में 40 में से 28 सीट पर जीत हासिल की। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि हाग्रामा मोहिलरी नीत बीपीएफ ने पिछली बार जीती गईं 17 सीटों से बेहतर प्रदर्शन करते हुए पूर्ण बहुमत हासिल किया।
निवर्तमान परिषद में गठबंधन में शामिल दल यूनाइटेड पीपुल्स पार्टी लिबरल (यूपीपीएल) और भाजपा को सात और पांच सीट हासिल हुईं।
मोहिलरी ने देबरगांव निर्वाचन क्षेत्र से जीत हासिल की, लेकिन चिरांगद्वार सीट हार गए। निवर्तमान बीटीसी प्रमुख और यूपीपीएल उम्मीदवार प्रमोद बोरो गोइमारी में विजयी हुए। बोरो दोतमा सीट हार गए।
बीपीएफ 2020 के चुनावों में 17 सीट के साथ सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी थी, लेकिन यूपीपीएल ने भाजपा और गण सुरक्षा पार्टी (जीएसपी) के समर्थन से परिषद का गठन किया।
कोकराझार, चिरांग, बक्सा, उदलगुड़ी और तामुलपुर के पांच जिलों वाली 40 सदस्यीय परिषद के चुनाव 22 सितंबर को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुए थे और पुनर्मतदान का कोई आदेश नहीं दिया गया था।