मुंबई, 15 सितंबर (भाषा) कांग्रेस की महाराष्ट्र इकाई के वरिष्ठ नेता नाना पटोले ने सोमवार को आरोप लगाया कि एशिया कप क्रिकेट मैच में भारत की जीत के बाद पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाना ‘‘स्क्रिप्टेड’’ था और इसका मकसद राजनीतिक लाभ लेना था।
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव और पाकिस्तान के कप्तान सलमान आगा ने रविवार को खेले गए ‘ग्रुप-ए’ मैच के दौरान टॉस के समय और मैच के बाद भी हाथ मिलाने की परंपरागत रस्म नहीं निभाई।
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में मैच से पहले टॉस के समय दोनों टीम के कप्तानों का हाथ मिलाना एक परंपरा है, हालांकि यह कोई अनिवार्य नियम नहीं है।
पटोले ने ‘‘पीटीआई-भाषा’’ से कहा, ‘‘महंगाई, बेरोजगारी, किसानों की दुर्दशा और आम नागरिकों की समस्याओं से ध्यान भटकाने के लिए ऐसे मुद्दों को उठाना भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की योजना का हिस्सा है।’’
उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘भाजपा भारत-पाक मुद्दों पर राजनीतिक रोटियां सेंकना चाहती है। हमारी बहनों का सिंदूर मिट गया (पहलगाम हमले का जिक्र करते हुए), लेकिन केंद्र सरकार भारत को पाकिस्तान के खिलाफ मैच खेलने देती है। खिलाड़ियों को हाथ नहीं मिलाने के लिए कहा गया था।’’