देहरादून, 11 सितंबर (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बृहस्पतिवार शाम को देहरादून के निकट जौलीग्रांट हवाई अड्डे पहुंचे। मोदी हाल में उत्तराखंड के विभिन्न क्षेत्रों में आयी प्राकृतिक आपदाओं से प्रभावित क्षेत्रों में राहत, बचाव एवं पुनर्वास कार्यों की समीक्षा करेंगे।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हवाई अड्डे पर मोदी का स्वागत किया।
सोशल मीडिया पर यह जानकारी साझा करते हुए धामी ने कहा, ”प्राकृतिक आपदा की इस कठिन घड़ी में प्रधानमंत्री मोदी का प्रदेशवासियों के बीच मौजूद होना प्रभावितों के प्रति उनकी गहरी संवेदनशीलता को दर्शाता है।”
इस मानसून सीजन में उत्तरकाशी जिले में धराली-हर्षिल, चमोली में थराली, बागेश्वर में कपकोट, पौड़ी में सैंजी जैसे राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में अतिवृष्टि, बादल फटने, बाढ़, भूस्खलन जैसी प्राकृतिक आपदाओं से भारी तबाही हुई है।
नवीनतम आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, इस वर्ष एक अप्रैल से अब तक प्रदेश में प्राकृतिक आपदाओं की घटनाओं में 81 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 94 अन्य लापता हैं। इन आपदाओं में 80 लोग घायल भी हुए हैं।