छत्रपति संभाजीनगर, 17 सितंबर (भाषा) महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने बुधवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने महाराष्ट्र के मराठवाड़ा में रेल परियोजनाओं के लिए पिछले 10 वर्षों में 21,000 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं, जबकि संप्रग के समय में यह राशि 450 करोड़ रुपये थी।
परली-बीड-अहिल्यानगर रेलवे परियोजना के बीड-अहिल्यानगर खंड का उद्घाटन करने के बाद एक सभा को संबोधित करते हुए फडणवीस ने पिछली महा विकास आघाड़ी (एमवीए) सरकार पर धन जारी न करके क्षेत्र में रेल परियोजनाओं को रोकने का आरोप लगाया।
इस कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री और बीड के प्रभारी मंत्री अजित पवार, मंत्री पंकजा मुंडे और बीड के सांसद बजरंग सोनवणे भी मौजूद थे।
फडणवीस ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ने मराठवाड़ा में रेलवे परियोजनाओं के लिए पिछले दस वर्षों में 21,000 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं, जबकि तत्कालीन संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन(संप्रग) सरकार ने दस वर्षों में 450 करोड़ रुपये दिए थे।’’
उन्होंने कहा कि भूमि अधिग्रहण संबंधी बाधाओं को दूर किये जाने के बावजूद, लगभग ढाई साल तक सत्ता में रही उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली एमवीए सरकार ने मराठवाड़ा में रेलवे परियोजनाओं के लिए राज्य का 50 प्रतिशत हिस्सा जारी नहीं किया। नतीजतन, परियोजनाएं रुक गईं।
उन्होंने कहा कि भाजपा के नेतृत्व वाली महायुति ने 2022 में सत्ता में आने पर एकनाथ शिंदे के मुख्यमंत्री बनने के बाद परियोजनाओं पर काम शुरू किया।
उन्होंने कहा,‘‘2014 में हमारी सरकार ने भाजपा नेता स्वर्गीय गोपीनाथ मुंडे द्वारा देखे गए बीड तक रेलवे लाइन के इस सपने को पूरा करने का फैसला किया। बीड-अहिल्यानगर खंड (लगभग 130 किलोमीटर) का विद्युतीकरण कार्य अगले 3-4 महीनों में पूरा हो जाएगा।’’
अजित पवार ने कहा कि भविष्य में इस लाइन का विस्तार पुणे और मुंबई तक किया जाएगा।
अधिकारियों के अनुसार, 18 सितंबर से बीड और अहिल्यानगर के बीच हर हफ्ते सोमवार से शनिवार तक एक नियमित ट्रेन चलेगी।