सुवोन (कोरिया) 23 सितंबर (भाषा) भारतीय खिलाड़ी मेघना रेड्डी ने मंगलवार को क्वालीफायर में सीधे गेम में जीत दर्ज कर कोरिया ओपन सुपर 500 बैडमिंटन टूर्नामेंट के मुख्य ड्रॉ में प्रवेश किया।
इस 21 वर्षीय खिलाड़ी ने पहले दौर में चीनी ताइपे की पेई चू चेन को 21-6, 21-18 से हराने के बाद जापान की रिरिना हिरामोटो को रोमांचक मुकाबले में 21-19, 22-20 से पछाड़कर 475,000 डॉलर इनामी टूर्नामेंट के मुख्य ड्रॉ में अपनी जगह पक्की की।
मेघना के सामने पहले दौर में थाईलैंड की तोनरुग साएहेंग की चुनौती होगी।
क्वालीफायर में भाग लेने वाले अन्य सभी भारतीय मुख्य मुकाबले में आगे नहीं बढ़ पाए।
शिवांश को पुरुष एकल में चीनी ताइपे के लू वेई हुआन से 12-21, 21-17, 12-21 से हार का सामना करना पड़ा।
नितिन कुमार और हर्ष राणा की जोड़ी को चीनी ताइपे के बाओ शिन दा गु ला और यू हसांग चौ ने 11-21, 17-21 से हराया, जबकि पुरुष युगल क्वालीफायर में शिवांश और प्रणव चंदेल की जोड़ी हंग बिंग फू और फू सुआन लियू से 15-21, 6-21 से हार गयी।