मनीष मल्होत्रा की पहली ‘गुस्ताख इश्क’

cdfra3wqa

बॉलीवुड के बड़े-बड़े एक्टर और एक्ट्रेसेस के आउटफिट्स डिजाइन कर चुके जाने-माने फेमस फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा फैशन डिजाइनिंग इंडस्ट्री में लगभग तीन दशक पूरा कर चुके है।

फिल्‍म सेलिब्रिटीज के लिए कॉस्‍टयूम डिजाइन करते हुए मनीष मल्होत्रा को शुरू से ही सिनेमा से गहरा प्यार रहा है।

सिनेमा के प्रति इसी प्‍यार के चलते, मनीष मल्होत्रा ने पिछले साल के आखिर में अपना खुद का प्रोडक्शन हाउस ‘स्टेज 5 प्रोडक्शंस’  स्‍थापित किया और इस बैनर तले, इस साल 9 जनवरी  से एक अनटाइटल्‍ड फिल्‍म की शूटिंग शुरू की।  
इस फिल्‍म के साथ मनीष बतौर फिल्म मेकर करियर की शुरुआत करने जा रहे हैं। उनकी पहली फिल्म का टाइटल ‘गुस्ताख इश्क’ फायनल हो चुका है। फिल्‍म को ‘हवाईजादा’ से पहचान बनाने वाले डायरेक्‍टर विभु पुरी ने डायरेक्‍ट किया है।

मनीष मल्होत्रा की इस फिल्‍म में विजय वर्मा और फातिमा सना शेख लीड रोल में रोमांस करते हुए नजर आएंगे। फिल्म में बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर नसीरुद्दीन शाह और जाने माने फिल्‍म क्रीटिक्‍स जेड ए जौहर के बेटे शारिब हाशमी भी लीड रोल में हैं।

उनकी यह फिल्‍म इस साल नवम्बर में थिएटर्स में रिलीज होगी. इस बारे में खुद मनीष ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक बेहद खास पोस्ट शेयर करते हुए यह जानकारी साझा की हैं।  

अपने प्रोडक्शन हाउस ‘स्टेज 5 प्रोडक्शंस’ के लिए मनीष मल्होत्रा दो फिल्‍में और बनाएंगे। मनीष मल्होत्रा एक्ट्रेस मीना कुमारी की बायोपिक के साथ डायरेक्शन में भी डेब्यू करना चाहते हैं। वह चाहते हैं कि इस बायोपिक में मीना कुमार का किरदार कृति सेनन निभाएं।