इंफाल, 30 सितंबर (भाषा) मणिपुर के राज्यपाल अजय कुमार भल्ला ने मंगलवार को स्वतंत्रता सेनानी और समाज सुधारक हिजाम इराबोत सिंह की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। राजभवन की एक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गई।
‘जननेता इराबोत दिवस’ के अवसर पर भल्ला ने लोगों से एकता, प्रगति और सशक्तीकरण पर आधारित समाज के निर्माण के लिए प्रतिबद्ध होने का आग्रह किया।
राज्यपाल ने इंफाल के इरावत चौक में हिजाम इराबोत सिंह की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की।
उन्होंने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर कहा ‘‘आज, जननेता इराबोत दिवस पर हम दूरदर्शी नेता, समाज सुधारक और स्वतंत्रता सेनानी जननेता हिजाम इराबोत सिंह को याद करते हैं, जिनका सामाजिक न्याय और मणिपुर के लोगों के कल्याण के प्रति समर्पण पीढ़ियों को प्रेरित करता रहेगा। आइए, हम उनके योगदान पर विचार करें और एकता, प्रगति और सशक्तीकरण पर आधारित समाज के निर्माण के लिए प्रतिबद्ध हों।’’
कई विधायकों, राज्य सरकार के अधिकारियों और गणमान्य अतिथियों ने भी स्वतंत्रता सेनानी को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की।
हिजाम इराबोत सिंह को लाम्यानबा के नाम से जाना जाता है। वह मणिपुर के समाज सुधारक, नेता और स्वतंत्रता सेनानी थे जिन्होंने जीवन भर गरीबों, किसानों और श्रमिकों के हितों की रक्षा के लिए आवाज उठाई और समानता और सामाजिक न्याय के लिए प्रयास किया।
इस दिन इम्फाल घाटी के कई इलाकों में स्वच्छता अभियान चलाया जाता है और विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन होता है।