कोलकाता, 17 सितंबर (भाषा) पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को राज्य के लोगों को विश्वकर्मा पूजा के अवसर पर हार्दिक शुभकामनाएं दीं। यह त्योहार विभिन्न क्षेत्रों में श्रमिकों के कौशल और कड़ी मेहनत के सम्मान में मनाया जाता है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने इस अवसर पर विशेष रूप से प्रवासी मजदूरों के सम्मान में राजकीय अवकाश की घोषणा की है।
ममता ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘विश्वकर्मा पूजा पर सभी को हार्दिक शुभकामनाएं। इस बार प्रवासी श्रमिकों के सम्मान में, हमने विश्वकर्मा पूजा पर राज्य सरकार द्वारा अवकाश घोषित किया है।’’
भगवान विश्वकर्मा को देवताओं का इंजीनियर माना जाता है।
ममता ने प्रवासी मजदूरों से वापस आने का आग्रह किया और राज्य में लौटने पर 12 महीने की अवधि के लिए या नौकरी मिलने तक उनमें से प्रत्येक को 5,000 रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की है।