दिल्ली में आठ सितंबर से वकील हड़ताल पर जाएंगे: समन्वय समिति का फैसला

0
lawyers

नयी दिल्ली, छह सितंबर (भाषा) दिल्ली की सभी जिला अदालतों की बार एसोसिएशन की समन्वय समितियों ने निर्णय लिया है कि वकीलों की आठ सितंबर से शुरू होने वाली हड़ताल को न तो टाला जाएगा और न ही वापस लिया जाएगा।

नयी दिल्ली बार एसोसिएशन (एनडीबीए) की ओर से जारी सूचना में बताया गया कि शनिवार को समिति की एक बैठक हुई, जिसमें पुलिस द्वारा थानों से ही ऑनलाइन माध्यम से अदालत में साक्ष्य पेश करने के मुद्दे पर चर्चा की गई।

सूचना में कहा गया है, ‘‘हम अपनी मांग पर अडिग हैं और दोहराते हैं कि पुलिसकर्मियों को गवाही/साक्ष्य के लिए अदालतों में प्रत्यक्ष रूप से ही उपस्थित होना होगा।’’

एनडीबीए सचिव तरुण राणा ने बताया कि शनिवार को बार काउंसिल ऑफ इंडिया के अध्यक्ष का एक पत्र प्राप्त हुआ जो दिल्ली की सभी जिला अदालतों के बार एसोसिएशन के अध्यक्षों और सचिवों को संबोधित था। उसमें आंदोलन को वापस लेने का अनुरोध किया गया था।

एनडीबीए की ओर से जारी बयान में राणा ने कहा, ‘‘हालांकि, हम यह स्पष्ट करना चाहते हैं कि समन्वय समिति ने आम जनता के हितों की रक्षा के लिए यह आंदोलन शुरू किया है, और जब तक हमारी उचित मांग पूरी नहीं होती, तब तक यह आंदोलन जारी रहेगा।’’

बयान में यह भी कहा गया, ‘‘यह सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया है कि यदि गवाही/साक्ष्य पेश करने के लिए सभी पुलिस अधिकारियों की अदालत में व्यक्तिगत उपस्थिति सुनिश्चित नहीं की जाती, तो हम आठ सितंबर से अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार के अपने निर्णय पर कायम रहेंगे, तथा यह आंदोलन और तेज किया जाएगा।’’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *