खरगे और राहुल ने करूर की घटना पर दुख जताया

0
2025_5image_16_53_37986709633

 कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने तमिलनाडु के करूर में मची भगदड़ की घटना में कई लोगों की मौत पर शनिवार को दुख जताया और पार्टी के स्थानीय कार्यकर्ताओं का आह्वान किया कि वे राहत एवं बचाव कार्य में हर संभव सहयोग करें।

खरगे ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, “तमिलनाडु के करूर में एक राजनीतिक रैली में हुई दुर्भाग्यपूर्ण और दुखद भगदड़ से बहुत व्यथित हूं, जिसमें कई निर्दोष लोगों की जान चली गई। हम शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं। हमारी प्रार्थनाएं उनके साथ हैं। हम घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करते हैं।”

उन्होंने कहा, “मैं सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं से पीड़ितों और उनके परिवारों को हर संभव सहायता प्रदान करने और राहत और त्वरित चिकित्सा सहायता में अधिकारियों के साथ मिलकर काम करने का आग्रह करता हूं।”

राहुल गांधी ने कहा, “तमिलनाडु के करूर में एक राजनीतिक रैली में हुई दुखद घटना से बहुत दुखी हूं, जिसने कई बहुमूल्य जिंदगियां छीन लीं। मेरी संवेदनाएं उनके प्रियजनों के साथ हैं और मैं उन सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।”

उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं और नेताओं का आह्वान किया कि वे पीड़ितों और उनके परिवारों को हर संभव सहायता देने और राहत और बचाव प्रयासों में अधिकारियों के साथ मिलकर काम करें।

तमिलगा वेत्री कषगम (टीवीके) प्रमुख विजय के नेतृत्व में करुर में आयोजित एक रैली में शनिवार को भगदड़ मच जाने से कम से कम 36 लोगों की मौत हो गयी जबकि कई अन्य घायल हो गये ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *