‘आप’ विधायक और सांसद पंजाब मुख्यमंत्री राहत कोष में एक महीने का वेतन दान कर रहे हैं: केजरीवाल

0
sdeewdsaz

नयी दिल्ली, दो सितंबर (भाषा) आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को कहा कि पार्टी के विधायक और सांसद बाढ़ प्रभावित पंजाब को सहायता प्रदान करने के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष में एक महीने का वेतन दान कर रहे हैं।

सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर अपलोड किए गए एक वीडियो संदेश में केजरीवाल ने सभी राजनीतिक दलों और केंद्र सरकार से पंजाब के बाढ़ प्रभावित लोगों को सहायता प्रदान करने का आग्रह किया।

वीडियो के साथ पोस्ट में उन्होंने कहा, ‘‘पंजाब हमेशा देश के सामने आए किसी भी संकट का डटकर सामना करता रहा है लेकिन आज राज्य खुद संकट में है। मैं सभी देशवासियों से अपील करता हूं कि इस कठिन समय में पंजाब के लोगों की हर संभव मदद करें।’’

उन्होंने कहा, ‘‘आम आदमी पार्टी के सभी सांसद और विधायक पंजाब के मुख्यमंत्री राहत कोष में एक महीने का वेतन दान कर रहे हैं। आइए हम सब एकजुट होकर पंजाब को इस भयानक त्रासदी से उबरने में मदद करें।’’

पंजाब भारी बाढ़ की चपेट में है। हिमाचल प्रदेश और जम्मू कश्मीर के जलग्रहण क्षेत्रों में भारी बारिश के कारण सतलुज, ब्यास और रावी नदियों समेत बरसाती नालों के जलस्तर में बढ़ोतरी के कारण यह बाढ़ आई है।

बाढ़ से सबसे अधिक प्रभावित गांव पठानकोट, गुरदासपुर, फाजिल्का, कपूरथला, तरनतारन, फिरोजपुर, होशियारपुर और अमृतसर जिले में हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *