नयी दिल्ली, नौ सितंबर (भाषा) जियो फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड (जेएफएसएल) ने मंगलवार को कहा कि उसने और जर्मनी की आलियांज ने भारत में पुनर्बीमा व्यवसाय के लिए ‘आलियांज जियो रीइंश्योरेंस लिमिटेड’ (एजेआरएल) नाम से एक संयुक्त उद्यम कंपनी का गठन किया है।
जेएफएसएल ने शेयर बाजार को बताया कि कंपनी एजेआरएल में 50 प्रतिशत हिस्सेदारी के लिए 10 रुपये अंकित मूल्य वाले 25,000 इक्विटी शेयरों की प्रारंभिक सदस्यता के लिए 2.50 लाख रुपये का निवेश करेगी।
एजेआरएल का गठन भारतीय बीमा नियामक और विकास प्राधिकरण से अनापत्ति प्रमाण पत्र मिलने के बाद किया गया है।
कॉरपोरेट मामलों के मंत्रालय से आठ सितंबर, 2025 को ईमेल से निगमन प्रमाणपत्र मिला।
दोनों कंपनियों ने 18 जुलाई को 50:50 अनुपात वाले घरेलू पुनर्बीमा संयुक्त उद्यम के गठन के लिए एक पक्का समझौता किया था।