नौकरी डॉट कॉम की मूल कंपनी इंफो एज भारत में सबसे सफल उद्यम निवेशक घोषित

0
xsadwe3aewsd

नयी दिल्ली, 27 सितंबर (भाषा) नौकरी डॉट कॉम की मूल कंपनी इंफो एज को देश का सबसे सफल उद्यम निवेशक घोषित किया गया है।

कंपनी ने भारतीय स्टार्टअप पर दीर्घकालिक दांव लगाकर शानदार प्रतिफल हासिल किया है, जिसमें जोमैटो से लेकर पॉलिसीबाजार तक शामिल हैं।

संजीव बिखचंदानी – जिन्हें अक्सर भारत का वॉरेन बफेट कहा जाता है, की इस फर्म ने पिछले डेढ़ दशकों में विभिन्न मंचों पर कुल 3,959.16 करोड़ रुपये का पूंजी निवेश किया है। इन निवेशों का उचित बाजार मूल्य (एफएमवी) इस राशि से कई गुना अधिक है।

इकोनॉमिक टाइम्स ने एक रिपोर्ट में इंफो एज को देश का सबसे सफल उद्यम निवेशक बताया है। वर्ष 2011 से 2015 के बीच जोमैटो और पॉलिसीबाजार में इसके निवेश का वर्तमान मूल्य लगभग 53,000 करोड़ रुपये है।

बिखचंदानी को 28 साल पहले दिल्ली के एक व्यापार मेले में इंटरनेट के बारे में पता चला, जिससे उन्हें रोजगार पोर्टल नौकरी डॉट कॉम बनाने की प्रेरणा मिली। इसके साथ ही एक क्रमिक निवेशक के रूप में उनके सफर की शुरुआत भी हुई।

उनका जोमैटो (इटरनल) में 12.40 प्रतिशत और पॉलिसीबाजार में 19.63 प्रतिशत का निवेश बेहद लाभकारी साबित हुआ।

इस प्रक्रिया में उन्होंने इंफो एज को देश का सबसे सफल उद्यम निवेशक और स्टार्टअप सूचीबद्धता का सबसे बड़ा लाभार्थी बनाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *