नयी दिल्ली, 15 सितंबर (भाषा) टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने सोमवार को कहा कि भारत एक ऐसे ‘महत्वपूर्ण मोड़’ पर है, जहां उसके पास कृत्रिम मेधा (एआई) को अपनाने और व्यापक प्रभाव डालने के अपार अवसर है।
नीति आयोग की ‘विकसित भारत के लिए एआई: तेज आर्थिक वृद्धि का अवसर’ शीर्षक वाली रिपोर्ट के विमोचन के मौके पर उन्होंने यह बात कही।
चंद्रशेखरन ने उद्योग जगत से एआई का लाभ उठाने में सरकार के साथ मिलकर काम करने का आग्रह किया।
उन्होंने कहा, ‘‘हम एक ऐसे महत्वपूर्ण मोड़ पर हैं, जहां हमारे पास अपने देश पर व्यापक प्रभाव डालने के लिए एआई को अपनाने के अपार अवसर हैं।
चंद्रशेखरन ने देश के सभी युवाओं के कौशल विकास और रोजगार के अवसर पैदा करने के लिए एआई के इस्तेमाल की वकालत की।
उन्होंने कहा, ‘‘हमें एआई का उपयोग करके बुनियादी मुद्दों, चाहे वह स्वास्थ्य सेवा हो या शिक्षा, को हल करना चाहिए और इस तरह सशक्तीकरण के अपार अवसर पैदा करने चाहिए। आज मौजूद असमानता को कम करना चाहिए।’’
चंद्रशेखरन ने कहा कि ऐसा करने के लिए सरकार, उद्योग और समाज को एआई का लाभ उठाने के लिए मिलकर काम करना होगा।