दबाव से निपटने पर विश्व कप जीत सकती है भारतीय महिला टीम: सुलक्षणा नाइक

0
de3ewsa

मुंबई, 15 सितंबर (भाषा) भारत की पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज सुलक्षणा नाइक ने सोमवार को कहा कि भारतीय महिला टीम घरेलू मैदान पर विश्व कप जीतने में सक्षम है, बशर्ते वह दबाव से निपट सके।

भारतीय महिला टीम अभी तक वनडे विश्व कप नहीं जीत पाई है तथा वह 30 सितंबर से भारत और श्रीलंका में होने वाले टूर्नामेंट में ट्रॉफी का यह इंतजार खत्म करने की कोशिश करेगी।

भारत के लिए दो टेस्ट, 46 वनडे और 31 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाली नाइक ने यहां विश्व कप ट्रॉफी दौरे के दौरान एक पैनल चर्चा में कहा, ‘‘यह टीम विश्व कप जीतने में पूरी तरह सक्षम है। मैं केवल दबाव को लेकर चिंतित हूं। उन्हें दबाव नहीं लेना चाहिए।‘‘

बीसीसीआई की क्रिकेट सलाहकार समिति के सदस्य नाइक ने कहा, ‘‘भारतीय महिला टीम को इसकी आदत डालनी चाहिए। भारतीय पुरुष टीम इसकी आदी हो चुकी है। उन्हें इसकी परवाह नहीं है। महिला टीम को उनसे सीख लेनी चाहिए ।’’

पूर्व भारतीय खिलाड़ी संगीता कटवारे ने कहा कि विश्व कप में स्पिनरों की भूमिका महत्वपूर्ण होगी।

उन्होंने कहा, ‘‘स्पिनर इस विश्व कप की कुंजी होंगे। लेकिन इसके लिए सामूहिक प्रयास की जरूरत पड़ेगी। खिलाड़ियों को एक दूसरे का पूरा समर्थन करना होगा।’’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *