भारतीय जूनियर स्पीड स्केटर अनीश राज ने चीन में कांस्य पदक जीता

sder454redsr5

नयी दिल्ली, 19 सितंबर (भाषा) भारतीय जूनियर स्पीड स्केटर अनीश राज ने चीन के बेइदैहे में हुई 73वीं इनलाइन स्पीड विश्व चैम्पियनशिप में जूनियर पुरूषों के वन लैप रोड स्प्रिंट में कांस्य पदक जीता ।

अनीश ने 39 . 714 सेकंड का समय निकालकर तीसरा स्थान हासिल किया ।

चीन में 13 से 21 सितंबर तक चल रहे टूर्नामेंट में 42 देशों के प्रतियोगी भाग ले रहे हैं । भारत के 19 खिलाड़ियों ने अलग अलग वर्गों में भाग लिया ।

अनीश ने इस साल दक्षिण कोरिया में हुई 20वीं एशियाई रोलर स्केटिंग चैम्पियनशिप में भी स्वर्ण पदक जीता था ।