ठाणे, 27 सितंबर (भाषा) महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने शनिवार को कहा कि भारत स्वदेशी 4जी प्रौद्योगिकी विकसित करने वाला दुनिया का पांचवां देश है।
शिंदे ने कहा कि बीएसएनएल ने ‘डिजिटल इंडिया’ बनाने की यात्रा शुरू कर दी है।
दूरसंचार अवसंरचना को मजबूती देते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) के स्वदेशी 4जी नेटवर्क का शुभारंभ किया, जिससे भारत दूरसंचार उपकरण बनाने वाले प्रतिष्ठित देशों की सूची में शामिल हो गया।
मोदी ने ओडिशा में आयोजित एक कार्यक्रम में दूरसंचार सेवा प्रदाता के 97,500 से अधिक मोबाइल 4जी टावरों का भी उद्घाटन किया।
शिंदे, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के साथ पुणे से बीएसएनएल के स्वदेशी 4जी नेटवर्क के उद्घाटन समारोह में वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये शामिल हुए।
शिंदे ने कहा कि इस पहल से ग्रामीण क्षेत्रों के छात्रों, पर्यटन क्षेत्र और ऑनलाइन शिक्षा को बहुत लाभ होगा।
उन्होंने इसे भारत के लिए ऐतिहासिक दिन बताते हुए प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व की सराहना की।
उन्होंने कहा कि 18 साल बाद बीएसएनएल घाटे से उबरकर 265 करोड़ रुपये का रिकॉर्ड मुनाफा दर्ज कर पाई है।