नयी दिल्ली, 29 सितंबर (भाषा) भारत ने सोमवार को भूटान के शहरों समत्से और गेलेफू के साथ 4,000 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से दो सीमा पार रेल संपर्क स्थापित करने की एक संयुक्त योजना घोषित की।
इस पहल का विवरण रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने एक प्रेस वार्ता में सार्वजनिक किया।
मिस्री ने कहा कि दोनों सरकारें बानरहाट (पश्चिम बंगाल) को समत्से से और कोकराझार (असम) को गेलेफू से जोड़ने के लिए दो सीमा पार रेल संपर्क स्थापित करने पर सहमत हुई हैं।
उन्होंने कहा, ‘‘भारत और भूटान के बीच असाधारण विश्वास, आपसी सम्मान और समझ का रिश्ता है।’’
पिछले साल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की भूटान यात्रा के दौरान रेल संपर्क स्थापित करने के समझौते पर हस्ताक्षर किए गए थे।
वैष्णव ने कहा कि ये परियोजनाएं भारतीय रेलवे के नेटवर्क से शुरू होंगी। उन्होंने कहा कि इस समय लगभग 4,033 करोड़ रुपये का निवेश प्रस्तावित है।
रेल मंत्री ने कहा कि इस पहल के तहत 89 किलोमीटर लंबा रेलवे नेटवर्क बनाया जाएगा।