नयी दिल्ली, 10 सितंबर (भाषा) वरिष्ठ कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर ने कहा है कि ‘इंडिया’ गठबंधन के पास चुनावों में भाजपा को हराने की क्षमता है, बशर्ते वह एकजुट होकर आपस में प्रभावी ढंग से समन्वय करे और देश में लोकतंत्र के ‘‘तेजी से हो रहे पतन’’ को रोकने में भूमिका अदा करे।
उन्होंने मंगलवार को वरिष्ठ पत्रकार और लेखक प्रेम शंकर झा की नवीनतम पुस्तक, ‘द डिसमेंटलिंग ऑफ़ इंडियाज डेमोक्रेसी 1947 टू 2025’ के विमोचन के अवसर पर यह भी कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को 2014, 2019 और 2024 में हुए पिछले तीन आम चुनावों में डाले गए कुल मतों का केवल ‘‘एक-तिहाई’’ ही प्राप्त हुआ है।
पूर्व केंद्रीय मंत्री अय्यर का कहना था, ‘‘दूसरे शब्दों में कहें तो लगभग दो-तिहाई भारतीय मतदाताओं ने भाजपा को कभी वोट नहीं दिया है। इसका अर्थ है कि कम से कम आधे हिंदुओं ने हिंदुत्व और हिंदू धर्म के बीच धर्म या जीवन शैली के रूप में तुलना किए जाने को लगातार अस्वीकार किया है। इसलिए ‘इंडिया’ गठबंधन अब भी जीत सकता है।’’
उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि मौजूदा स्थिति को राजनीतिक रूप से तभी सुधारा जा सकता है जब ‘इंडिया’ गठबंधन ‘‘एकजुट होकर काम करे’’।
कांग्रेस नेता के अनुसार, उनका मानना है कि अगर ‘इंडिया’ गठबंधन सही तरीके से चुनावी रणनीति अपनाए, तो कुछ वर्षों में या शायद उससे भी पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार की हार हो सकती है।