गुवाहाटी, चार सितंबर (भाषा) असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने देश के जीएसटी ढांचे में ‘‘सबसे महत्वपूर्ण सुधारों में से एक सुधार’’ करने को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को धन्यवाद दिया ।
जीएसटी परिषद ने बुधवार शाम को वस्तु एवं सेवा कर व्यवस्था में आमूलचूल परिवर्तन को मंजूरी दी, जिसके तहत 22 सितंबर से स्लैब को पांच प्रतिशत और 18 प्रतिशत तक सीमित कर दिया गया है।
उन्होंने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘असम भारत के जीएसटी ढांचे में सबसे महत्वपूर्ण सुधारों में से इस एक सुधार करने को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं जीएसटी परिषद का हार्दिक आभार व्यक्त करता है। उन्होंने यह सुनिश्चित किया कि ये बदलाव साकार हों।’’
शर्मा ने कहा कि नयी व्यवस्था भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए एक ‘‘सुपर बूस्टर’’ के रूप में काम करेगी, जो छोटे और मध्यम व्यवसायों में तेजी लाएगी, रोजगार सृजन को बढ़ावा देगी, उपभोग को बढ़ावा देगी, और ‘‘सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि हमारे लोगों के हाथों में अधिक पैसा होगा।’’