बेंगलुरू, 23 सितंबर (भाषा) आस्ट्रेलिया की हरफनमौला ग्रेस हैरिस पिंडली में खिंचाव के कारण आगामी वनडे विश्व कप से बाहर हो गई जिससे गत चैम्पियन टीम की आठवीं बार खिताब जीतने की उम्मीदों को झटका लगा है ।
मीडिया रपटों के अनुसार वेस्टर्न आस्ट्रेलिया की हरफनमौला हीथर ग्राहम को हैरिस की जगह टीम में शामिल किया गया है । टूर्नामेंट भारत और श्रीलंका में 30 सितंबर से खेला जायेगा ।
हैरिस को दिल्ली में भारत के खिलाफ तीन मैचों की श्रृंखला के आखिरी मैच में फील्डिंग करते समय चोट लगी थी । उन्होंने श्रृंखला में एक ही मैच खेला। अनाबेल सदरलैंड के फिट नहीं होने से उन्हें इस मैच में मौका मिला था ।
आस्ट्रेलिया को विश्व कप में पहला मैच एक अक्टूबर को न्यूजीलैंड से खेलना है ।
ग्राहम ने आस्ट्रेलिया के लिए एक वनडे और पांच टी20 मैच खेले हैं ।