मुंबई, 27 सितंबर (भाषा) एचडीएफसी बैंक की दुबई अंतरराष्ट्रीय वित्तीय केंद्र (डीआईएफसी) शाखा को स्थानीय नियामक ने नए ग्राहक जोड़ने से रोक दिया है।
भारत के निजी क्षेत्र के सबसे बड़े ऋणदाता एचडीएफसी बैंक ने कहा कि उसने दुबई वित्तीय सेवा प्राधिकरण (डीएफएसए) के नोटिस का अनुपालन करने के लिए आवश्यक कदम उठाए हैं।
बैंक ने यह भी कहा कि इस फैसले का उस पर कोई खास वित्तीय असर नहीं होगा।
एचडीएफसी बैंक के खिलाफ कार्रवाई के लिए कथित उल्लंघनों के बारे में फिलहाल जानकारी नहीं मिल सकी।
एचडीएफसी बैंक ने शुक्रवार देर शाम शेयर बाजार को बताया कि उसे दुबई वित्तीय सेवा प्राधिकरण से एक निर्णय नोटिस मिला है। इस नोटिस में कहा गया कि डीआईएफसी शाखा ने कुछ ग्राहकों को सेवाएं दी हैं, जिन्हें आधिकारिक तौर पर शाखा में जोड़ा नहीं गया था। साथ ही, कुछ ग्राहकों को शाखा में जोड़ने में भी उल्लंघन हुआ है।
एचडीएफसी बैंक ने बताया कि उस पर ग्राहकों से संपर्क करने पर भी रोक लगा दी गई है, हालांकि वह मौजूदा ग्राहकों को सेवा देना जारी रख सकता है।
एचडीएफसी बैंक ने बताया कि डीआईएफसी शाखा में संयुक्त खातों सहित 1,489 ग्राहक हैं।
एचडीएफसी बैंक ने कहा कि नियामकीय निर्णय तब तक लागू रहेगा जब तक बैंक को नियामक से लिखित में अपने निर्णय में संशोधन या उसे रद्द करने संबंधी सूचना नहीं मिल जाती।