जीएसटी सुधार से अर्थव्यवस्था मजबूत होगी, महंगाई से राहत मिलेगी: मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता

cdfwqsazsdew2

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने रविवार को कहा कि माल एवं सेवा कर (जीएसटी) में सुधार से राष्ट्र की अर्थव्यवस्था मजबूत होगी और महंगाई से राहत मिलेगी।

रेखा सोमवार दोपहर त्रिनगर के तोताराम मार्केट में ‘जीएसटी बचत महोत्सव’ में हिस्सा लेने वाली हैं।

उन्होंने कहा कि कर प्रणाली को सरल और नागरिक-अनुकूल बनाने की प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की पहल ने राष्ट्रीय राजधानी के व्यापारियों के लिए समय से पहले दिवाली का माहौल बना दिया है।

मुख्यमंत्री ने कहा, “ऐसा लग रहा है मानो इस साल दिल्ली के लोगों के लिए दिवाली जल्दी आ गई है। शहर के बाजारों में त्योहारी माहौल दिखाई दे रहा है।”

उन्होंने कहा कि सरलीकृत जीएसटी ढांचा न सिर्फ महंगाई से राहत दिलाएगा, बल्कि विकास को नयी गति भी प्रदान करेगा।