सोने का वायदा भाव 572 रुपये बढ़कर 1.09 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम पर

0
2025_7image_13_01_357160543gold88

नयी दिल्ली, 12 सितंबर (भाषा) मजबूत वैश्विक रुख और निवेशकों की मजबूत मांग के चलते शुक्रवार को घरेलू वायदा बाजार में सोने का भाव 572 रुपये बढ़कर 1,09,553 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। सोना अपने रिकॉर्ड उच्च स्तर के नजदीक है।

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर अक्टूबर डिलीवरी वाला सोना 572 रुपये या 0.52 प्रतिशत बढ़कर 1,09,553 रुपये प्रति 10 ग्राम पर था। इसमें 16,533 लॉट के लिए कारोबार हुआ।

सोना मंगलवार को 1,09,840 रुपये प्रति 10 ग्राम के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया था।

एमसीएक्स पर दिसंबर डिलीवरी वाला सोना भी 593 रुपये या 0.54 प्रतिशत बढ़कर 1,10,640 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। इसमें 5,513 लॉट के लिए कारोबार हुआ।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में, दिसंबर डिलीवरी के लिए कॉमेक्स सोना वायदा 20.40 डॉलर या 0.56 प्रतिशत बढ़कर 3,694 डॉलर प्रति औंस हो गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *