गोवा की ड्रोन दीदी ने दिखाया तकनीकी कौशल

0
cfdewdsa

परवरी (गोवा), 22 सितंबर (भाषा) गोवा में प्रशिक्षित ड्रोन दीदियों ने महिलाओं के लिए एक ड्रोन का प्रदर्शन किया, जिसमें यह दिखाया गया कि जमीनी स्तर पर दिया गया प्रशिक्षण कैसे उन्हें आधुनिक तकनीकी कौशल सिखा सकता है।

अधिकारियों के अनुसार, गोवा के परवरी में शनिवार को आयोजित ‘सेवा पखवाड़ा’ में महिला नवोन्मेषकों और उद्यमियों ने मुख्य भूमिका निभाई।

उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ‘ड्रोन दीदी’ पहल को प्रदर्शित किया गया जो सेवा, समावेशन और सशक्तीकरण को बढ़ावा देने वाले राष्ट्रीय अभियान का हिस्सा है।

उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में साइबर सुरक्षा पर एक प्रस्तुति भी दी गई, जिसका उद्देश्य महिला उद्यमियों और सामुदायिक समूहों के बीच डिजिटल सुरक्षा के बारे में जागरुकता फैलाना था।

अधिकारियों ने बताया कि ‘सेवा पखवाड़ा’ अभियान के तहत लगभग 30 महिलाओं को उनके योगदान के लिए सम्मानित किया गया, जिनमें कृषि और सेवा क्षेत्रों में प्रशिक्षित ड्रोन दीदियां शामिल थीं। साथ ही, ‘लाखपति दीदियों’ को भी सम्मानित किया गया।

लाइफगार्ड को भी गोवा के समुद्र तटों पर पर्यटकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने में उनकी भूमिका के लिए सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे गोवा के पर्यटन और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रोहन खंवटे ने कहा कि देशभर में आयोजित किए जा रहे दो सप्ताह के सेवा पखवाड़े के तहत स्वास्थ्य शिविरों, स्वच्छता अभियानों से लेकर आजीविका और जागरुकता संबंधी विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *